सुविवि में निधि मिस तथा राघव बने मिस्टर स्वर्णिम
udaipur. सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक समारोह स्वर्णिम 2012 के आखिरी दिन बुधवार को विश्वविद्यालय सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिन भर गीत संगीत का दौर चला जिस पर छात्र झूमते रहे और प्रतियोगियो के साथ ताल से ताल मिलाते हुए खूब ठुमके लगाए।
फैशन शो में पारम्परिक और पश्चिमी दोनों ही तरह की संस्कृतियों का मिला जुला रुप देखने को मिला। इस अवसर पर निधि तिवारी मिस स्वर्णिम तथा राघव चतुर्वेदी मिस्टर स्वर्णिम चुने गए। सुरभि जैन और आयुष औदिच्य प्रथम रनर अप तथा ख्याति बंडी व अर्जुन चौहान दूसरे रनर अप रहे। कार्टूनिंग में जय सोनी, सूरज यादव च सूरज सोनी, एकल नृत्य में शिवानी चौधरी, अंजलि गौड व श्वेता राजावत, मेहंदी में किरण छिपा, निर्मला वैष्णव व जेआर शर्मा, स्पोट फोटोग्राफी में जयन्त पुरोहित, नाजिया बंदूकवाला व पुलकित अग्रवाल, आशुभाषण में अर्शी खान, हर्षिता शर्मा व कौशिक शुक्ला, रंगोली में सुधा जाट, पूजा जिंजल व पूजा सिंघल, कोलाज में डिम्पल चावंड, प्रिक्षिका दिवेदीव दीपक सेन पोस्टर में मयंक सोनी, सूरज यादव व दीपक सेन, ग्रुप डांस में वसुधा राठौड व दल, अंजलि व दल व आयुष व दल, एकल गान में शालू वर्मा डिम्पी सुवालका समूह गान में बाबूनारायण व दल, वीना व दल, तथा रिचा व दल ने क्रमश: प्रथम दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा तथा उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह आसोलिया सुयक्त सचिव कृतिका सिंघवी तथा सांस्कृतिक सचिव गरिमा कोठारी व इनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम की बागडौर सम्भाल रखी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य क्रीडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, विशिट अतिथि सभापति रजनी डांगी, भाजपा प्रदेश मन्त्री प्रमोद सामर व भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री थे। दोपहर में कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। । छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो़ डीएस चुंडावत व शिक्षा संकाय के फेकल्टी चेयरमेन प्रो कैलाश सोडाणी ने अतिथियों का स्वागत किया।