Udaipur. गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पांच दिनी पनिहारिन-2012 के चौथे दिन गुरुवार को एकल व समूह नृत्यों में लोक व पाश्चात्य नृत्यों की धूम रही। छात्राओं ने विभिन्न पारंपरिक एवं आंचलिक परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।
कॉलेज के मुक्ताकाशी रंगमंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव अमरपालसिंह पाहवा थे। निदेशक प्रो. जी. एम. मेहता एवं प्राचार्य डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने शैक्षणिक गतिविधियों का विवरण दिया। रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ लोकनृत्य स्पर्धा से हुआ। पूनम कृष्णावत ने नाचे गौरी मन रसिया… पर तो मिताली भावनानी ने कालबेलिया पर आकर्षक नृत्या प्रस्तुत किया।
प्रियंका ने रेशम का रुमाल.. गले में डाल… पर जोरदार नृत्यव कर छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिवकुमारी ने लाया डाक बाबू संदेशवा.. तूलिका बख्शी ने चम चम चमके चूंदड़ी… पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भ्रूण हत्या विरोधी प्रतीकात्मक नृत्य प्रस्तु.त कर छात्राओं को कन्या बचाओ का संदेश दिया गया।
सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, डॉ. मीनल कोठारी एवं विनीता वर्मा ने नृत्यर निर्देशन दिया। निर्णायक डॉ. कादम्बुरी जैन, डॉ. सुनीता सिंह, मनीषा चौधरी थे। एकल लोक नृत्यन में चन्द्रनकला सुथार, दिव्याा राव एवं चंचल स्व र्णकार, समूह पाश्चाात्यर नृत्य में एवरग्रीन ग्रुप, एंजिल ग्रुप एवं यतीका ग्रुप, युगल नृत्य में ट्विंकल व मोनिका, मंजू नागदा व मंजू तेली, वसुंधरा राठौड़ एवं भाविका लक्षकार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। संचालन अलका पंचोली एवं अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यावाद छात्रासंघ अध्यरक्ष वर्षा जैन ने दिया। शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन होगा।