नए छात्रों ने ली नर्सिंग की शपथ
udaipur. गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरूवार को लैम्प लाइटिंग व ऑथ टेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगारंग समारोह में गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पहले बैच को डिग्रियां प्रदान की गई। प्रथम वर्ष बीएससी एवं जीएनएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत ईश वंदना से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजली विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ० आर. के नाहर व गीतांजली समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल थे। कार्यक्रम में गीतांजली कॉलेज एंड स्कूल ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. जयालक्ष्मी एल.एस. ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के वर्ष 2007 के प्रथम बैच के 18 विद्यार्थियों को अतिथियों ने डिग्रीयां प्रदान की। बीएससी प्रथम वर्ष व जीएनएनम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नर्सिंग सुपरिन्टें7डेंट लीना जोसेफ ने मोमबत्तियां जलवाई व डीन जयालक्ष्मी ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाते हुए कहा कि नर्सिंग को समाज सेवा कार्य कार्य बताया। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव व निष्ठातपूर्वक अपना कार्य करने की शपथ दिलाई। बाद में मोमबत्तियां लेडी विथ द लैम्प फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के समक्ष रखी गई।
मुख्य अतिथि डॉ. नाहर ने बताया के नर्सिंग पेशे से जुड़े लोग दुखी चेहरों पर मुस्कान देते हैं। अत: नर्सिंग स्टाफ का अपना कार्य पूर्णतया सावधानी, निष्ठाह व प्रेमपूर्वक करना चाहिए। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपील योगेश्व र पुरी गोस्वामी एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसीपल गजेन्द्र जैन ने नर्सिंग विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्यु व पेशे में सुनहरे अवसरों के बारे में बताया। बाद में विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां पेश हुई। पिंकी राज के पेश आजा नच ले व जल्दी ग्रुप के समूह नृत्य पर विद्यार्थियों ने खूब ठुमके लगाए। कार्यक्रम में सोलो डांस, गुप डांस व सोलो सांग की प्रस्तुतियां दी गई। धन्यवाद अपेक्षा जैन ने ज्ञापित किया। संचालन भागेश व प्रिया ने किया।