शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए मिला प्रमाण-पत्र
Udaipur. गीतांजली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज तथा गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, डबोक को अंतरराष्ट्रीनय संस्थान इंटरनेशनल सर्टीफिकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए आईएसओ 9001:2008 का दर्जा दिया गया है।
गिट्स के निदेशक बी. एल. खमेसरा ने बताया कि संस्थान की उच्च स्तरीय शिक्षण व्यवस्थाएं, बुनियादी ढांचा, उन्नत प्रयोगशालाएं आईएसओ 9001:2008 के मानकों पर खरी उतरी हैं। गिट्स को इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं फार्मेसी जैसी तकनीकी शिक्षा में बेहतरीन प्रबंधन करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह प्रमाण-पत्र दिया गया।