Udaipur. पेसिफिक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी (पीआईएमटी) कॉलेज के सभागार में व्यक्तिगत विकास पर आधारित चार दिवसीय कार्यशाला का समापन आज हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंको में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही प्रबंधन विद्यार्थियों को बैंक साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों से अवगत कराना था।
पीआईएमटी मीडिया कोर्डिनेटर डॉ. योगेश जैन के अनुसार कार्यशाला का आयोजन इवोल्व एक्सेल कम्पनी के निदेशक मेजर अभिषेक सिंह के निर्देशन में किया गया।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को रीज्यूमे राइटिंग व इन्टरव्यू स्किल्स का विशेष शिक्षण दिया गया। कार्यशाला में व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा विद्यार्थियों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान, हो रहे बदलावों के परिवेश में करने का प्रयास किया गया। ज्ञात रहे कि इवोल्व एक्सेल कम्पनी मुख्य रूप से सिटी बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, आईएनजी वैश्यल जैसे बडे़ बैंकों में प्रबंधन विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है।