udaipur. विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि मेवाड़ का गौरवमयी इतिहास भावी पीढिय़ों के लिए अनुकरणीय ही नहीं अपितु शिक्षाप्रद भी रहेगा। तोगडिय़ा ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को यहां सिटी पैलेस स्थित दी दरबार हॉल कन्वेंशन सेंटर में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की।
दरबार हॉल में श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने श्री तोगडिय़ा को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। श्री तोगडिय़ा ने मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही पर्यटन के अलावा समसामयिक विषय पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से चर्चा की। डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा के साथ विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री श्री पुरूषोत्तम, क्षेत्रीय मंत्री नरपत सिंह, प्रांत अध्यक्ष फतहचन्द श्यामसुखा, प्रांत कार्यालय मंत्री प्रवीण माथुर एवं प्रांत प्रमुख गौरव माथुर ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को परिषद के क्रियाकलापों के साथ ही 23 दिसंबर को उदयपुर में होने वाले कार्यक्रम प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की जानकारी दी।