udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रविवार को मल्लातलाई स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में नि:शुल्क एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर शिविर डॅा. बी.एल.सिरोया के नेतृत्व में शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
इसमें 198 रोगियों को एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर पद्धति के जरिए उपचार प्रदान किया गया जिसमें से 100 रोगियों को एक्यूपक्चंर दिया गया।एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर शिविर से ठीक हुए लकवा रोगियों ने खड़े हो कर शिविर का उद्घाटन किया। डॅा. सिरोया ने बताया कि शिविर में मन्दसौर, नीमच, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व उदयपुर से लकवा, घुटनों का दर्द,कमर का दर्द, सर्वाइकल स्पोन्डोलाईसिस आदि बीमारियों के रोगियों ने शिविर मे भाग लेकर इसका लाभ लिया। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में क्लब की ओर से पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत, पी. एल. पुजारी, डी. पी. धाकड़, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, पूर्व संासद महेश शर्मा, सेवा भारती हॉसपीटल के प्रबन्धक यशवन्त पालीवाल, डॅा. एल. एल. श्रीमाली, डॅा. सुरेश श्रीमाली, हेमेन्द्र श्रीमाली, हीरालाल कटारिया सहित अनेक सदस्य एंव गणमान्य नागरिक ने सेवायें दी। बांठिया ने बताया कि इस सत्र में सेवा भारती के साथ ही इसी प्रकार के और शिविर आयोजित किए जाऐंगे।