मंगरूडिय़ा स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता
Udaipur. श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति द्वारा चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में चतुर्थ शंकरलाल मंगरूडिय़ा स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि सीनियर ओपन वर्ग में हर्षित शर्मा व जूनियर ओपन वर्ग में मंथन चित्तौड़ा चैम्पियन रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मीठालाल नैणावा, विशिष्ट अतिथि रामलाल साहू, बी.एल. डूंगरवाल, मोहन वगेरवाल, अनिल मंगरूडिय़ा, हेमेन्द्र पंडियार, लोकेश पंडियार थे। अध्यक्षता पारसमल हिंगड़ ने की।
निर्णायक रिषी सालवी के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे –
सीनियर वर्ग-हर्षित शर्मा, किशनलाल कीर, अतुल हिंगड़ अण्डर 19 वर्ग में— यश पुरोहित, विभव पामेचा, निखिल जैन, अण्डर 17 वर्ग में- चन्द्रजीत सिंह, योगेश हिंगड़, अखिल रांका अण्डर 15 वर्ग में-युगांश शुक्ला, कपिल गर्ग, गोकुल पिल्लेय अण्डर 13 वर्ग में-मंथन चितौड़ा, स्वयं भार्गव, आदित्य नेवाल, अण्डर 11 वर्ग में-अनिशा जैन, अनिरूद्ध जैन, आदित्य भारद्वाज, अण्डर 9 वर्ग में-प्रभव माहेश्वरी, पल्लव चौधरी, दैवांश चेचाणी अण्डर 7 वर्ग में-राहुल शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अरूण कटारिया क्रमश: अपने-अपने वर्गों में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ीयों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष खिलाड़ीयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र दिये गये। नकद पुरस्कार विजेता खिलाड़ी – सीनियर वर्ग में -हर्षित शर्मा, किशनलाल कीर, यश पुरोहित, चन्द्रजीत सिंह, विभव पामेचा, अतुल हिंगड़, योगेश हिंगड़ व जूनियर वर्ग में – मंथन चित्तौड़ा, स्वयं भार्गव, अनिशा जैन, आदित्य नेवाल, शुभानी कपूर, नितिन राठी, ध्रुव चौधरी को क्रमश: 700, 600, 500, 400, 300, 200, 150 रुपए नकद प्रदान किये गये।