Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी के राष्ट्री य एकता शिविर के तहत बुधवार को टाउनहॉल से एक रैली निकाली गई जिसमें शामिल शिविरार्थी कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के संदेश के साथ कदमताल कर रही थीं।
सुबह 10 बजे विभिन्न पारंपरिक प्रांतीय वेशभूषा में शामिल एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय एकता रैली के रूप में टाउन हॉल प्रांगण से रवाना हुईं जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सहेली मार्ग स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पहुंची।