udaipur. राजस्थान साहित्य अकादमी और कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में आयोज्य संभाग स्तरीय ‘कला मेले’ का उद्घाटन 28 दिसम्बर की पूर्वाह्न में 10.00 बजे मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी करेंगे, अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष श्री वेद व्यास करेंगे और मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल होंगे।
अकादमी अध्यक्ष श्री वेद व्यास ने बताया कि ‘कला मेले’ के अन्तर्गत उद्घाटन सत्र के पश्चात् ‘आंचलिक रचनाकार सम्मेलन’ का आयोजन होगा, जिसमें डूंगरपुर, बांसवा$डा, राजसमंद, प्रतापग$ढ, चित्तौ$डग$ढ और उदयपुर जिलों के 100 से अधिक रचनाकार ‘राजस्थान के सांस्कृतिक पुनर्जागरण’ मुख्य विषय के अन्तर्गत अंचल की सांस्कृतिक, साहित्यिक विशेषताओं पर चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे। 29 और 30 दिसम्बर को आयोजित संगोष्ठियों में राजस्थान के सांस्कृतिक पुनर्जागरण विषय पर राजस्थान स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न सांस्कृतिक संस्थानों के प्रमुख, संस्कृतिकर्मी और साहित्यकार चर्चा-विमर्श करेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, सहेली मार्ग, उदयपुर के सभागार में तीनों दिन प्रात: 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा।
इस अवसर पर उदयपुर संभाग की कला क्षेत्र की विभूतियों मांगीबाई आर्य (गायन), प्रो. नंद चतुर्वेदी (साहित्य), शकुन्तला पंवार (लोक नृत्य), डॉ. महेन्द्र भाणावत (लोक संस्कृति), श्याम माली (कठपुतली), डॉ. पूनम जोशी (कथक नृत्य-सितार वादन), शैल चोयल (चित्रकला), प्रकाश कुमावत (पखावज) को संस्कृति सम्मान प्रदान किया जाएगा।