स्वीकार किया कुख्यात अपराधी आजम ने
udaipur. सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में सीबीआई के अहम गवाह कुख्यात अपराधी आजम ने शहर के भाजपा नेता व व्यवसायी मोतीलाल डांगी पर फायरिंग के बाद फिरौती के पैसे लेना स्वीकार किया है।
दो दिन की पुलिस रिमांड पर आजम से पूछताछ में नए नए खुलासे होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार आजम ने माना है कि डांगी पर फायरिंग के बाद उसने मुंबई से फोन पर बात की और दस लाख की मांग की। इसमें पांच पांच लाख दो किश्तों में लिए गए। इसी प्रकार प्रोपर्टी डीलर प्रमोद छापरवाल से फिरौती मांगने की बात को लेकर आजम ने बताया कि पूर्व में इससे कोई विवाद हुआ था।