फतह स्कूल सभागार में प्रदेशाध्यक्ष ने दिया सम्बोधन
Udaipur. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले पांच सूत्री मांग पत्र के चरणबद्ध आन्दोलन के क्रम में ’शिक्षक चेतना यात्रा‘ ने रविवार को उदयपुर में प्रवेश किया जहां क्रमश: उपशाखा गिर्वा अ, ब नगर अ, ब एवं बडग़ांव अ, ब तथा मावली अ, ब के शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। चेतना यात्रा वाहन रैली के साथ शाम 4 बजे फतह स्कूल में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई। सभा को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने सम्बोधित किया।
जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के लिये की गई चुनावी घोषणा के अनुसार केन्द्र के समान शिक्षकों को वेतनमान व अन्य परिलाभ नहीं देने तथा शिक्षा के प्रति अपनाई जा रही अव्यावहारिक नीतियों के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा पांच सूत्री मांग पर कार्यवाही कराने हेतु चलाये जा रहे प्रदेश स्तरीय आन्दोलन को व्यापक बनाने के लिये राज्य भर में शिक्षकों को इस चेतना यात्रा में गाँव—गाँव तक को सरकार की चार साल की वादाखिलाफी से हो रहे नुकसान की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने 10 जनवरी 2013 को जयपुर में आयोजित महारैली में अधिकाधिक शिक्षकों को पहुंचने का आह्वान किया किया। सभा को जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई, चेतना यात्रा संयोजक पुरूषोत्तम दवे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह राठौड़, वरिष्ठू शिक्षक नेता शंकर वया उपस्थित थे।