एमडीएस में हुई एल्युमिनी मीट
Udaipur. एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की सेक्टर-3 व प्रताप नगर स्थित में चार्टर एमडीएस एल्युमिनी मीट-2012 का आयोजन किया गया। इसमें 2009-2010 व 2010-2011 के पास- आऊट बेच के कुल 89 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एमडीएस एल्युमिनी मीट-2012 के संयोजक व एमडीएस के प्रथम हेड बॉय चिराग गौड़ ने बताया कि एमडीएस स्कूल के 14वें वर्ष में पहली बार ऐसी एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया। एमडीएस अलुमिनी के प्रवक्ता चाणक्य पुरोहित के अनुसार सभी विद्यार्थी इस मीट के प्रति अति उत्साहित थे क्युकि वे 1500 दिनों से भी ज्यादा समय बाद फिर से स्कूल में अपनी पुरानी यादें ताजा करने आ रहे थे।
मुख्य अतिथि एमडीएस की मुख्य ट्रस्टी पुष्पा सोमानी थी एवं अध्यक्षता एम डी एस के निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी ने की। कार्यक्रम में प्राचार्या डा. निधि माहेश्व्री व उप-प्राचार्या जया वर्मा, जगदीश प्रसाद जैन आदि अध्यापकगण मौजूद थे। कई छात्रों ने अपने कॉलेज के संस्मरण सुनाए लेकिन सभी के मन में कसक थी कि स्कूल के दिन फिर से नहीं आते। पूर्व छात्रों के सम्मुख निदेषक डा. षैलेन्द्र सोमानी भी भावुक हो उठे और कहा कि मेरे जीवन में एमडीएस के विद्यार्थी मुझे सदैव गर्व का अनुभव कराते रहेंगें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चलचित्र “गेट टुगेदर – फोर एवर एंड एवर” का प्रदर्शन किया गया। एमडीएस एलुमिनि की ओर से एमडीएस को स्म्रति-चिन्ह भेट किया गया व सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार कि ओर से आषिर्वाद स्वरूप भेंट दी गई।