रोटरी अंतरराष्ट्रीय असेम्बली में भाग लेंगे
Udaipur. अमेरिका के सेनडियागो शहर में 13 जनवरी को रोटरी की अंतरराष्ट्रीय असेम्बली में भाग लेने राजस्थान से रोटरी क्लब उदयपुर के सदस्य पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी को विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है। इसके लिए वे मंगलवार 8 जनवरी को यहां से रवाना होंगे।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस असेम्बली में 13 जनवरी से विश्व भर के 210 देशों के 541 रोटरी गवर्नरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। असेम्बली में पूर्व प्रांतपाल सिंघवी विश्वभर में मानवीय कार्यों हेतु रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर अपना प्रजेन्टेशन देंगे। हाल ही में सिंघवी को राजस्थान का रोटरी फाउण्डेशन चेयरमेन नियुक्त किया गया। रोटरी फाउण्डेशन के माध्यम से विश्व भर में मानवीय व शैक्षणिक कार्यों हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं।
बांठिया व सभी सदस्यों ने क्लब बैठक में सिंघवी को इस असेम्बली में भाग लेने हेतु भावभीनी विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी। बैठक में सहायक प्रांतपाल रमेश चौधरी, अध्यक्ष निर्वाचित रो. बी.एल. मेहता, क्लब सचिव रो. ओ.पी. सहलोत, पूर्व प्रांतपाल डॉ. वाई.एस. कोठारी व अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किये। बांठिया ने बताया कि यह क्लब के लिए गौरव की बात है कि उदयपुर से पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी को इस अंतर्राष्ट्रीय असेम्बली में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली।