सैकड़ों शिक्षक जाएंगे शामिल होने
Udaipur. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीवय के बैनर तले उदयपुर जिले की विभिन्न उपशाखा से जयपुर में 10 जनवरी को प्रस्ताषवित रैली में भाग लेने सैकड़ों शिक्षक 9 जनवरी को सायंकाल रवाना होंगे।
जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि सरकार की कथित वादाखिलाफी एवं अव्यावहारिक शिक्षा नीतियों के विरोध में रैली राम निवास बाग जयपुर से सुबह 10 बजे रवाना होगी। मेहता ने उदयपुर जिले के सभी शिक्षकों को आह्वान किया कि रैली में अधिक से अधिक संख्या उपस्थित हों। पांच सूत्री मांग पत्र दिया जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2006 से शिक्षकों को केन्द्र के समान वेतन देने, शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए आरटीई के अन्तर्गत निहित सभी सुविधाएं लागू करने तथा अव्यावहारिक बिन्दुओं यथा सत्र भर कभी भी तथा किसी को अनुत्तीर्ण नहीं करने पर पुन: विचार करने, सभी वर्ग के शिक्षकों की अविलम्ब डी.पी.सी. करने तथा तदर्थ सेवा को नियमित करने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा परीक्षा का आर्थिक भार विद्यार्थियों पर डालने, प्रश्ना पत्रों की संख्या कम होने के बावजूद भी बढ़ाए गए शुल्क को वापस लेने तथा स्थानान्तरण एवं समानीकरण के स्थायी नियम बनाने शामिल हैं।