परिवार के सदस्यों को भी देंगी प्रेरणा
udaipur. उदयपुर के आसपास स्थित 15 गांवों की 150 महिलाओं ने अब यौन शोषण के खिलाफ चुप नहीं रहने का निर्णय किया। साथ ही ऐसी कोई शिकायत मिलने पर सीधे पुलिस से संपर्क करेंगी तथा अन्य कानूनी प्रक्रियाओं में भी शामिल होंगी।
राजस्थान विद्यपीठ के साकरोदा स्थित श्रेय भारती केंद्र पर हुई संगोष्ठी में यह निर्णय किया गया। दिल्ली दुष्कर्म मामले में भेंट चढ़ी दामिनी को भी मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जनशिक्षण निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित पांडे ने बताया कि इन महिलाओं ने स्वेच्छा से यह निर्णय किया। महिलाओं ने बताया कि इस निर्णय की पालना में ये अपने घर से शुरुआत करेंगी। घर, परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदारों आदि के प्रति विशेष सर्तकता बरतेंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साकरोदा सरपंच मोहनीदेवी थीं। महिला अध्ययन केंद्र की डॉ. मंजू मांडोत ने कानूनी जानकारियां प्रदान की। संचालन प्रभारी राकेश दाधीच ने किया। धन्यवाद डॉ. संजीव राजपुरोहित ने किया।