Udaipur. ग्लोबल सेमेस्टर एब्रॉड अन्तर्गत अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के 18 विद्यार्थियों का दल उदयपुर अध्ययन एवं सम्भाग की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बुधवार सुबह उदयपुर पहुंचा।
विद्यार्थियों की जानकारी हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रो. अनुरूद्व कृष्णा, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, विद्याभवन सोसाईटी अध्यक्ष डॉ. रियाज तहसीन आदि ने विचार व्यक्त किए।
सेमिनार में डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में आर्थिक एवं सामाजिक जीवन की जानकारी दी एवं जनजाति क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। प्रो. अनुरूद्व कृष्णा ने विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों से जुडी जानकारी दी एवं वहॉ निवास करने वाले लोगों के बारे में उनके रहन-सहन के बारे में बताया। प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने भारतीय शिक्षा से जुडी़ बातों को विद्यार्थियों के सामने रखा एवं उनको संभाग की शिक्षा प्रणाली से परिचित कराया। डॉ. तहसीन ने विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश पर जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं को वहां रहकर जनजीवन के गहन अध्ययन की बात कही।