Udaipur. मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा संचालित कम्युनिटी डवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के तहत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर व फोन एंव मोबाइल रिपेयरिंग तकनीकी निशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण गुरूवार से प्रारम्भ हुए। उद्घाटन समन्वयक योगेश कुमार दशोरा ने किया।
संस्था के प्राचार्य व स्कीम के मुख्य समन्वयक अनिल मेहता ने बताया की यह प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओं को दक्ष बनाकर उनको स्वरोजगार या रोजगार की ओर अग्रसित करना है। प्रशिक्षण में 70 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं।
स्कीम के आन्तरिक समन्वयक योगेश कुमार दशोरा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों की अवघि छह माह रहेगी तथा प्रतिदिन तीन घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दशोरा ने बताया कि इन प्रशिक्षणों में युवाओं से ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक कार्य करवाया जाएगा। इनके बाद प्रमाण पत्र सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजना हेतु ऋण प्राप्त करने, सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों के लिए सहायक हैं। कार्यक्रम में उमाशंकर जोशी, मधु बोर्दिया आदि उपस्थित थे।