Udaipur. सिख समाज ने शनिवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। रविवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। हालांकि अमूमन लोहड़ी 13 एवं संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है लेकिन तिथि के कारण इस बार 12 को लोहडी़ एवं 13 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी।
शहर के सभी गुरुद्वारों में शनिवार शाम विशेष कीर्तन दीवान हुए। फिर लोहड़ी जलाकर प्रसाद बांटा गया। बाजरे की खिचड़ी भी बनाई गई जो संक्रांति के उपलक्ष्य में रविवार को खिचड़ी व दही के विशेष लंगर आयोजन होंगे। उधर संक्रांति की पूर्व संध्या लाल लोई पर्व पर रविवार को सिंधी व सिख समाज द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।
फील्ड क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्रपालसिंह छाबड़ा ने बताया कि क्लब सदस्यों के विशेष आग्रह पर क्ल्ब में भी लोहड़ी पर्व मनाया गया। इससे पहले गुरुद्वारों में लोहड़ी जलाई गई। गत एक वर्ष में पैदा हुए बच्चों को उनकी जीवन भर सुरक्षा के लिए लोहड़ी के चारों ओर गोद में लेकर घुमाया गया। इस अवसर पर कहीं कहीं आतिशबाजी भी की गई।