udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से महीने के दूसरे शनिवार को नो व्हीकल जोन की मुहिम इस शनिवार को भी कारगर रही।
कुलपति प्रो इन्द्र वर्द्धन त्रिवेदी की पहल पर पिछले एक वर्ष से जारी यह मुहिम अब बडे पैमाने पर काम कर रही है। इसके लिए स्थायी बेरियर का निर्माण करवा दिया गया है। इस शनिवार को आदिनाथ बीएड कालेज की छात्राओं ने प्राचार्य रितु भटनागर के नेत़ृत्व में विवि के मुख्य द्वार पर पैदल और साइकिल से आने वाले सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का तिलकार्चन के साथ अभिनन्दन किया। इन छात्राओं ने विवि की ओर से जारी इस मुहिम का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर एक शोध भी किया तथा आंकडे जुटाए। कुलपति प्रो त्रिवेदी स्वयं मुख्य द्वार पर तैनात रहे।