’एचबीओ कॉर्निवल’ का अनूठा प्रयास
एक मंच पर 100 मॉडल्स ने किया हेयर एण्ड ब्यूटी स्टाईल्स का प्रदर्शन
Udaipur. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए अनूठे फैशन शो ’एचबीओ कॉर्निवल’ में राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, गुजरात, पंजाब, बंगाल, कर्नाटक नई दिल्ली से आए 1100 ब्यूटी एण्ड हेयर एक्सपर्ट्स को नई हेयर स्टाइल्स देखने को मिली।
इनोकॉर्प मार्केटिंग प्रा. लि तथा हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एचबीओ) राजस्थान के तत्वावधान में जयपुर मे पहली बार ऐसा फैशन शो हुआ जिसका केन्द्र हेयर स्टाईल्स और मेकअप थे। ’कमाण्डो एण्ड ब्राइडल 2025 थीम पर हुए इस एचबीओ कॉर्निवल में एक मंच पर देश भर से आए 100 हेयर एक्सपर्ट एण्ड मेकअप आट्र्रिस्ट नामचीन मॉडल्स ने कैटवॉक कर व ब्राइडल और कमाण्डो हेयर स्टाइल्स का प्रदर्शन किया। एचबीओ कॉर्नीवल का प्रारम्भ रिदम म्यूइजिक एकेडमी के संगीत व एमएलए अशोक परनामी, संगीता चौहान, नीता पारेख, नयना करूनारत्ने, दिव्या दय्या, मिनाती साहु, अवलीन खोखर, पद्मा दशोरा रितु देशवाल, अदिति मोहन के दीप प्रज्वलन से हुआ।
हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन राजस्थान के प्रेसीडेन्ट अशोक पालीवाल ने बताया कि इस फैशन शो के लिए देश-विदेश के नामी-गरामी केश सज्जा एवं सौन्दर्य विशेषज्ञ जयपुर आए। ब्राईडल 2025 के लिए मेकअप आर्टिस्ट अमोद दोशी, यदु शर्मा, मनोज पटेल, अपरना बेन दवे, योगेश शर्मा, हेयर डिजायनर व एचबीओ क्रिएटीव टीम सदस्य श्वेयताशा पालीवाल, राजेश दाडीवाला, बनवारी तंवर, पुष्कर, गोविन्द भाटी, मंजु शर्मा ने 8 मॉडल सिक्वेन्स का नेतृत्व किया जबकि कमाण्डो थीम पर कार्य कर रहे हेयर एक्सपर्ट का नेतृत्व हरीश भाटिया, श्याम भाटिया, तनवीर मोहम्मद, मास्टर पंकज, मिलन व विवेक भाटिया ने किया। हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन व ग्लोबल इन्टरप्राईज ने संयुक्त रूप से मशहूर गायक शब्बीर कुमार को सम्मान देते हुए लाईफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड जयपुर शहर की महापौर ज्यौति खण्डेलवाल द्वारा प्रदान किया गया।
आरम्भ में एचबीओ के अध्यक्ष अशोक पालीवाल व ऑर्गेनाईजर, संजय शर्मा, सत्येन्द्र परनामी योगेश शर्मा, नीता पारेख व इनोक्रोर्प के मेनेजिंग डायरेक्टर अशोक चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रजेन्टेशन एरिया में हरीश भाटिया, अहमद हबीब, सेवियो जोन परेरा, सी.टू.पी के मेकअप आट्र्रिस्ट एन. ललीत ने हेयर कट व मेकअप का डेमो दिया। कार्निवल की तैयारी के लिए चार दिन की कार्यशाला होटल अमर पैलेस जयपुर में हुई थी। इसमें उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, बूंदी, जयपुर, बीकानेर, सीकर, पाली, चितौड़, भीलवाडा शहर के 100 हेयर एक्सपर्ट व मेकअप आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे थे।
अंतरराष्ट्रीटय अतिथि नयना करूणारत्ने (अध्यक्ष एशिया पेसिफिक ऑएमसी), कैनेथ फ्रोस्ट (टेक्निकल एजुकेटर अल्फापर्फ, इटली) इनके अलावा मुंबई की बॉलीवुड इण्ड़स्ट्री के प्रतिष्ठित सौन्दर्य विशेषज्ञ हरीश भाटिया, श्याम भाटिया, उदय टके, पंडरी दादा जुकर, सेवियो जॉन परेरा, तनवीर मोहम्मद, अमोद दोशी, (अहमदाबाद) से अपर्णा बेन दवे, मास्टर पंकज, नीलेश पारेख, (लुधियाना) से यदु शर्मा (दिल्ली) से अहमद हबीब, अमजद हबीब, अवलीन खोखर, नजीब—उर-रहमान, आईबा अध्यक्ष संगीता चौहान, कोषाध्यक्ष विजय भारद्वाज, निलम हरीश, सलीम गुलजार, सूरत से मनोज पटेल, उड़ीसा से मिनाती साहू, (भोपाल) से जे.एन.भाटी, (बैग्लुरू) से एस.एम. राज एवं (जयपुर) से कुलसुम मलिक, मनोज दास तथा अनीता शर्मा, सीटू पी के मेनेजिंग डायरेक्टर अश्विन कुमार अरौडा, दिवा टोक की संपादक दिव्या दय्या व स्वीटी छाबडा़ (उदयपुर) प्रमुख थे। इस शो की कोरियोग्राफी डेविड, सागर कक्कड़, रीना जैन ने की। मॉडल कॉर्डिनेटर लोकेश शर्मा, फिजा खान, इवेन्ट कोडिनेटर आशा जैन थे। ज्वैलरी डिजाइनर एस. के. ज्वैलर्स व इन्द्रजीत दास थे तथा ड्रेस डिजाइनर मोहित फलोड़ व पंकज लीला थे। संयोजन डेविड काव्या व रिदम ने किया। बिडला ऑडीटोरीयम के भव्य समारोह मे देश के मशहूर हेयर एक्सपर्ट अहमद हबीब, हरीश भाटिया, मेकअप आर्टिस्ट पंढऱी दादा जुकर व त्वचा विशेषज्ञ कुलसुम मलिक को लाईफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड प्रदान किया गया।