एसीबी ने किया गिरफ्तार
Udaipur. यूआईटी के पटवारी कैलाशचंद्र जैन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके साथ इसके भाई व दो अन्य एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया। 50 हजार रुपए की रिश्वत एक व्यक्ति के मकान को अवैध बताकर गिराने की धमकी देने की एवज में ली गई थी।
ब्यूरो के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि माली कॉलोनी निवासी प्रेमशंकर नागदा अपनी पत्नी कांता के नाम से मकान बना रहा था। उसने यूआईटी से स्वीकृति भी ली लेकिन उसके पड़ोसी की यूआईटी में शिकायत पर पटवारी जैन ने नागदा को नोटिस दिया। उसके जवाब देने के काफी समय बाद जैन ने फिर से नागदा को अवैध बताकर काम रुकवा दिया। नागदा ने वापस स्वीकृति ली और काम शुरू किया। जैन का वापस फोन आया और उसने मकान गिराने की धमकी दी। इसकी एवज में पटवारी ने दो लाख मांगे लेकिन पचास हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जैन ने नागदा को राशि लेकर नियत स्थासन पर पहुंचने को कहा। साथ ही वहां किराने की दुकान वाले अशोक को राशि देने की बात कही। वहां अशोक के बजाय अजीत मिला जिसने यह राशि ले ली। कुछ देर बाद पटवारी का भाई वहां पहुंचा और अजीत से राशि ले ली। इसी दौरान ब्यूरो की टीम ने दबिश दी और अजीत व उसके भाई शिखर को गिरफ्तार कर लिया। जैन को पता चलते ही वह रात को ही घर से फरार हो गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। दबाव पर सुबह जैन ने स्वत: एसीबी ऑफिस आ गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में गोयल के अतिरिक्त डिप्टी राजीव जोशी, एएसआई शांतिलाल जैन, अख्तर, दिनेश मीणा व विक्रमसिंह शामिल थे।
Dear Sir,
I have also asked Bribe of INR15000/- by this person with Satish Moyal for construction of my house at Udaipur, sectore-5.
And that time I gave this money to Rakesh Sharma & Satish Moyal.
In above photo, this person is laughing, very shameful!!!
Why this type of people given Govt. Job.
This person sould not given this job again.
Thanks,
Sudhir Nainawati
09212551685