Udaipur. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रही खानापूर्ति आज एक बार फिर चौराहों पर दिखी। चौराहे पर सब्जी की लॉरियों वाले अपने-अपने अनुसार खडे़ थे वहीं वाहन पार्किंग तक चौराहों पर हो रही है। चेटक चौराहे पर पुलिसकर्मी के खड़े रहने के स्थान पर कोई नहीं था।
हाथीपोल चौराहे पर हालात यहां तक देखे गए कि एक सब्जी विक्रेता ने तो सड़क पर ही सब्जी रख दी। धानमंडी में दोपहर बाद हुआ पुलिस का पदमार्च कई व्यापारियों को पहले तो इसलिए भी सुकून दे रहा था कि ये सिर्फ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत है। वापस दो दिन बाद ऐसे ही हाल हो जाएंगे लेकिन बाद में पता चला कि ये तो एडीजी के निर्देश पर हैं तो व्यापारी भी सोचने पर मजबूर हो गए। या तो चौराहों पर कहीं यातायातकर्मी नहीं दिखेंगे या फिर एक ही चौराहे पर 6-7 कर्मचारी वाहनों के पीछे दौड़ते दिख जाएंगे।