Udaipur. वोल्वो इंडिया प्रा.लि. के राजस्थान के अधिकृत डीलर ड्रिलकोन राज. प्रा.लि. की ओर से आज कोटा के डाबी खनन क्षेत्र में एक ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित 300 से अधिक कस्टमर को खनन क्षेत्र में वोल्वो द्वारा निर्मित नवीन तकनीकी युक्त मशीनों के बारे में बताया गया।
ड्रिलकोन के प्रबन्ध निदेशक प्रफुल्ल मेहता ने बताया कि वोल्वो कम्पनी ने हर क्षेत्र की तकनीकी युक्त मशीनों का उत्पादन कर खनन एंव निर्माण उद्योग क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया है। इस अवसर पर ड्रिलकोन के जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र वर्मा ने ग्राहकों को बताया कि वोल्वो की मशीनें हर उद्योग के लिए लाभदायक है। मशीनों के कम खर्च एंव कम मेन्टीनेन्स पर अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में रीजनल सेल्स मेनेजर सुभाष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में कम्पनी की मशीनों की गुणवत्ता व तकनीकी पहलू पर प्रकाश डाला। वोल्वो कम्पनी ने तकनीकी युक्त खनन क्षेत्र के लिए उपयोगी मशीनों का निर्माण कर विश्व में अपनी एक अलग पहिचान बनायी है। डाबी क्षेत्र मे ड्रिलकोन ने आधुनिक सविधायुक्त एक वर्कशॉप भी स्थापित कर रखा है ताकि ग्राहकों को अपनी मशीनों की रिपेयर के लिए कहीं अन्यत्र न जाना पड़े। क्षेत्र में तेजी से बढ़ती खनन गतिविधियों के कारण क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। क्षेत्र में स्थापित वर्कशॅाप ने क्षेत्रीय रोजगार में वृद्धि भी की है।