Udaipur. हाल ही में जयपुर में कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में देश के गृहमंत्री के भाजपा व आरएसएस पर कथित अनर्गल बयानबाजी को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाजपा गुरूवार सुबह 10.30 से 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करेगी।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि भाजपा शहर एवं देहात जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना देंगे। धरने में पार्टी के जिला, मण्डल, वार्ड एवं सभी मोर्चों-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।