Udaipur. डूंगरपुर जिले का मिताली निवासी 13 वर्षीय रवि मीणा अब पूर्ण रूप से देख सकेगा। छठीं कक्षा के छात्र रवि की बचपन से ही आंखों की ज्यो ति काफी कम थी जो उम्र बढ़ने के साथ कम होती गई। यह संभव हो पाया तारा नेत्रालय की बदौलत।
हिरण मगरी, सेक्टर 6 स्थित तारा संस्थान द्वारा संचालित तारा नेत्रालय में रवि की दोनों आंखों का ऑपरेशन किया गया। रवि के पिता शिवाजी मीणा 3-4 वर्ष पूर्व सडक़ हादसे में एक पांव गवा चुके हैं। अब वेल्डिंग का कार्य कर रहे हैं। बच्चे की आंख का बहुत इलाज किया किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली। रवि अब पूर्ण रूप से अच्छी तरह से देखने लगा है।
रवि का इलाज तारा नेत्रालय की वरिष्ठ आई चिकित्सक डॉ. लीना दवे एवं उनकी टीम ने किया। संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष कल्पना गोयल ने बताया कि संस्थान गरीब एवं निर्धन वर्ग के लोगों के लिए उदयपुर एवं आसपास के गांवों में निरन्तर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता रहता है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इसका लाभ मिले।