वेल बिईंग सोसायटी के जनरल का लोकार्पण
Udaipur. राजस्थान विद्यापीठ के चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने एकेडमी ऑफ वेलबिईंग सोसायटी के प्रकाशित जर्नल 2013 का लोकार्पण करते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्ग, आदिवासी वर्ग और आम आदमी के सपनों को पूरा करने के लिए यह सोसायटी समर्पित होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज समाज के कई क्षेत्रों में असमानताएं व्याप्त है और लोग दुखी एवं खिन्न है। ऐसे व्यक्तियों के दुख दर्द को कम कर समानता और स्वाधीनता के लिए काम करना सामाजिक सरोकार से जुड़ा है। हम समाज में रहते हैं और समाजोत्थान के लिए हमें भरसक प्रयास करना हैं गैर बराबरी दूर करनी है। प्रो. गर्ग ने सोसायटी की अध्यक्ष प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान को बधाई देते हुए कहा कि वे सेवानिवृत होकर समाज की उन्नति के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि समाज को समर्पित हो कर ही समाज सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय चिंता का है। लोग दुखी और परेशान हैं। ऐसे समय में खुशहाली के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सोसायटी की अध्यक्ष एवं मोहनलाल सुखाडिया विश्वैविद्यालय की मनोवैज्ञानिक की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान ने सोसायटी का विस्तृत परिचय देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। जर्नल की सम्पादक डॉ. कल्पना जैन ने पत्रिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा लेखों के बारे में बताया। इस अवसर पर सोसायटी की कार्यसमिति सदस्य डॉ. सीमा जैन, डॉ. अनिता जैन, डॉ. निशा गुप्ता और डॉ. ललित पाण्डे्य, डॉ. उर्मिला शर्मा आदि उपस्थित थे। संयोजन डॉ. डी.एस. सिसोदिया ने किया। सोसायटी की ओर से चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग एवं वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत का अभिनंदन किया गया।