udaipur. गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम पर 26 जनवरी को आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया द्वारा प्रात: 9.05 बजे ध्वाजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और उल्लेखनीय सेवा करने वालों को सम्मानित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर(नगर) मोहम्मद यासीन पठान ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) के छात्र-छात्राओं पुलिस के सशस्त्र जवान, मूक बघिर विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं रेजीडेंसी विद्यालय की बालिकाओं ने भाग लिया। समारोह में इसके अलावा सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। साक्षरता समिति, सर्वशिक्षा अभियान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना, पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग नगर विकास प्रन्यास आदि आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करेंगे।