Udaipur. द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इन्डिया की उदयपुर शाखा की ओर से एमबी कालेज के ‘ए’ ग्राउन्ड में पांच दिवसीय स्पोर्ट मीट—2013 के तहत क्रिकेट टूर्नामेन्ट के चार मैच खेले गए। उदयपुर ब्रांच के इतिहास में पहली बार गर्ल्सि क्रिकेट का आयोजन भी किया गया। प्रत्येक मैच 15-15 ओवरों का रखा गया मैदान में खेले गये चारो क्रिकेट मैच का परिणाम क्रमश: निम्न रहा।
शाखा अध्यक्ष अरूण रत्नावत ने बताया टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच लाइट ग्रे टीम व महरुन टीम के बीच खेला गया, जिसे महरून टीम ने जीतकर आईसीएआई कप-2013 अपने नाम किया।
सचिव दीपक ऐरन ने बताया कि इन्स्टीट्यूट की उदयपुर ब्रांच की तरफ से पहली बार गर्ल्सि के लिये क्रिकेट मैच रखा गया जिसमें लडकीयों की टीम ने बहुत ही उत्साहित होकर भाग लिया ओर इस तरह स्पोर्ट मीट-2013 के पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लड़कियों का क्रिकेट मैच अपने आप मं एक उपलब्धि बन गया। लडकियों के मैच 10—10 ओवरों के हुए।
पेरेट ग्रीन और लाइट ग्रे टीम के बीच हुए मैच में लाइट ग्रे टीम 20 रन से विजयी रही। श्रीजीत पिल्ले ने 32 रन बना कर 3 विकेट लिए।
दूसरा मैच् लाइट ग्रे व महरुन टीम में हुआ। इसमें महरुन टीम 20 रन से टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच जीती। सुंधाशु 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेयरमेन इलेवन टीम और सेक्रेटरी इलेवन टीम में हुए मैच में सेक्रेटरी इलेवन 18 रन से विजयी रही। सेक्रेटरी इलेवन ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाये जिसके जवाब में चेयरमेन इलेवन टीम 107 रन पर ही सिमट गई।
गर्ल्सस टीम ए और गर्ल्सल टीम बी के बीच हुए मैच में गर्ल्सट बी टीम विजयी रही। इसमें हीनल मैन आफ द मैच रही।
स्पोर्ट मीट-2013 के समापन समारोह में शाखा अध्यक्ष रत्नावत व सचिव ऐरन ने मुख्य अतिथि राजकुमार बोहरा का स्वागत किया। बोहरा ने सभी खिलाडि़यों को ट्राफियां प्रदान की गई। अंत में शाखा अध्यक्ष रत्नावत व सचिव ऐरन ने कार्यक्रम से सुनियोजित तरीके से चलाने व कार्यक्रम की व्यवस्था बनाये रखने के लिये हेतु कमेटी सदस्यों को धन्यवाद दिया व खेल प्रतियोगिता को बेहतर व शानदार बनाने के लिये सभी खिलाडि़यों को भी धन्यवाद दिया व शुभकामनाएं भी दी।