प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने किया ध्वजारोहण
Udaipur. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर हुआ। यहां जिला प्रभारी,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मालविया ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करने के लिए 55 जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी ने राज्यपाल का राज्य की जनता के नाम संदेश का पठन किया। इस मौके पर परेड कमाण्डर आरआई उदयसिंह चूण्डावत एवं सेकण्ड कमाण्डर गोपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस पुरूष का उपनिरीक्षक गिरिराज महिला टुकड़ी का उपनिरीक्षक दीक्षा चौहान, होगमार्ड पुरुष का हिम्मतसिंह राठौड़, महिला का हंसा शर्मा, सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी बॉय्ज का नेतृत्व सज्जन सिंह, नेवल बॉय्ज का दिलीप सिंह एयरविंग बॉय्ज का शेर सिंह आर्मी गल्र्स का सुश्री प्रिया, जुनियर डिवीजन एनसीसी में आर्मी बॉयज का त्रिलोक दवे, नेवल बॉयज का सूर्यभान सिंह, एयर विंग बॉय्ज का ऋषिराज, आर्मी गल्र्स का पल्लवी, गाइड गर्ल्स् की छवि, स्काउट बॉयज का नेतृत्व हर्षवर्धन ने किया। पुलिस बैण्ड का नेतृत्व मास्टर कन्हैयालाल व जेल बैण्ड का नेतृत्व मास्टर मगन सिंह ने किया। समारोह का सफल एवं प्रभावी संयोजन का दायित्व पार्वती कोटिया, राजेन्द्र सेन एवं जितेन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से निभाया।
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक के अधीन विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यालय के छात्रा—छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। विलियम डिसूजा के नेतृत्व में शतरंज के मोहरों के प्रतीक बनाकर भारतीयम् की शानदार प्रस्तुति को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी की छात्राओं के विभिन्न राजस्थानी लोक धुनों पर आधारित सामूहिक नृत्य ने कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की।
झांकियों में पंचायत समिति गिर्वा प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वितीय तथा सर्व शिक्षा अभियान की झांकी तृतीय रही। इन्हें मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी गर्ल्स को प्रथम बॉयज को द्वितीय तथा नेवल बॉयज को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला प्रमुख मधु मेहता, सांसद रघुवीर सिंह मीणा, नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर, जिला कलक्टर विकास एस. भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, आरएसएमएम के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, एवं प्रियव्रत पण्ड्या, आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य, जिला रसद अधिकारी एम. एल.चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, तेजराज सिंह सहित सेना, एनसीसी, प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।