छात्रों को गणतंत्र दिवस पर मिला तोहफा
Udaipur. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालविया ने गणतंत्रा दिवस के अवसर पर जनजाति क्षेत्रा के छात्रा-छात्राओं के लिए तोहफा दिया है। उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 780 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय छात्रावास का शिलान्यास किया।
मालविया ने कहा कि भूमितल सहित 5 मंजिला इस अत्याधुनिक भवन के पूर्ण हो जाने के बाद जनजाति क्षेत्र के छात्रा-छात्राओं को उच्च शिक्षा सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध करवाने तथा उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए प्रदेश के कोटा, बारां एवं उदयपुर जिले में बहु उद्देशीय जनजाति छात्रावास खोलने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में बनने वाले इस अत्याधुनिक भवन में जनजाति बालक-बालिकाओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि जनजाति क्षेत्रा में मेडिकल कॉलेज भी खोला जाए इसके लिए बजट जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रा के बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के छात्रावास की महत्ती आवश्यकता थी जो शीघ्र पूर्ण होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जनजाति क्षेत्रा में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर उनके जीवन को संवारने का कार्य करें। संभागीय आयुक्त एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि भवन बनने तक छात्रा-छात्राओं को सीसारमा स्थित भवन, किराये के भवन तथा टीआरआई में रिक्त पड़े भवनों में छात्रा-छात्राओं को प्रवेश देकर अध्ययन कार्य शुरू करवाया जाएगा। प्रारम्भ में अतिथियों ने टीआरआई परिसर में विधिवत शिलान्यास एवं पट्टिका अनावरण कर बहुउद्देशीय जनजाति छात्राावास का शिलान्यास किया।
780 लाख की लागत से बनेगा भवन : सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे इस बहुउद्देशीय भवन में भूतल सहित 5 मंजिला भवन बनेगा। इसके तहत 150 बेड होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक शर्मा ने बताया कि भूतल पर पार्किंग, वार्डन कक्ष एवं दो कमरे होंगे जबकि प्रथम तल पर 10 कमरे, डायनिंग रूम, किचन और कॉमन रूम होगा। द्वितीय तल पर 13 रूम एवं पुस्तकालय आदि सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। तृतीय एवं चतुर्थ तल पर 18-18 कमरे एवं पांचवे तल पर 10 कमरे निर्मित किए जाएंगे।
आरम्भ में संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। धन्यवाद की रस्म अतिरिक्त आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने अदा की। आयोजित समारोह में समाजसेवी लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, इन्दिराराज पुरोहित, टीआरआई निदेशक अशोक यादव, अतिरिक्त आयुक्त (टीएडी) प्रियव्रत पण्ड्या सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं छात्रा मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम संचालक पार्वती कोटिया के उत्कृष्ट संचालन पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।