रोटरी क्लब की डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस का समापन
Udaipur. समाजसेवी देवेन्द्र कोठारी ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 60 लाख अवांछित बच्चे पैदा होते हैं जो देश में व्यवस्थाओं को प्रभावित करते हैं। हमें इस पर अंकुश लगना होगा। जनसंख्या वृद्धि के मामले में हम चीन से भी आगे बढ़ निकले है। भारत में प्रतिवर्ष जहां 2 करोड़ 60 लाख बच्चे पैदा होते है वहीं चीन में यह संख्या 1 करोड़ 60 लाख है।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘अविरत’ के उद्घाटन समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि देश की जनंसख्या इसी प्रकार से जारी रही तो वर्ष 2060 तक यह संख्या 170 करोड़ तक पहुंच जाएगी। रोटरी क्लबों को कदम उठा कर सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए ताकि गंभीर होती जा रही इस समस्या का समुचित समधान निकाला जा सके। उन्होनें कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय को पोलियो उन्मूलन की भंाति ही एक आन्दोलन चलाना होगा तभी इस पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होनें कहा कि रोटरी को विभिन्न संस्थाओं व सरकार से मिलकर क्लिनिक, अस्पताल में सेवा कार्य प्रारम्भ करने चाहिए। वह पब्लिक हेल्थ युनिट को गोद ले सकती है। महिला की निर्बलता एंव अनचाहा गर्भ उसका स्टेटस गिराता है।
राष्ट्रसंत डॉ. वसंत विजय महाराज ने कहा कि भारतीय मूल्यों के शोध पर रोटरी को अपने नाम से एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय केम्पस बनाना चाहिए जिसके लिए 25 करोड़ तक की लागत आने पर ऐसी 25 मीटिंगों में भाग लेकर जनता से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपील करूंगा। उन्होंने कहा कि धरती पर मनुष्य से 10 गुना अधिक कीड़े है और वे धरती पर भार हैं लेकिन हम मुनष्य हैं, इसलिए उस भार को सेवा में बदल सकते है। महाराज के इस आव्हान पर आज दो रोटेरियन चिराग व रमेश रवानी ने अहमदाबाद से 60 किमी दूर ढोलेरा में 50 एकड़ जमीन निशुल्क देने की घोषणा की ताकि भारतीय संस्कृति के मूल्यों की स्थापना एंव उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना हो सके। इसके अलावा 10 एकड़ जमीन महाराज को भी निशुल्क देने की घोषण की ताकि वे भी अपने मिशन को पूरा कर सके।
प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि अविभाजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की अंतिम कान्फ्रेन्स उदयपुर में आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब उदयपुर के प्रति आभार ज्ञापित करते हए कहा कि उन्होंने कहा कि सेवा कार्य अब रोटरी की पहचान बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट द्वारा बच्चों को देश-विदेश एंव हर गतिविधियों के बारें में जानकारी देने के लिए 25 लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।
रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के विशेष प्रतिनिधि पूर्व प्रान्तपाल बंशी धुरंधर, निवर्तमान प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप, पूर्व प्रान्तपाल मनोज देसाई ने भी विचार व्यकक्तल किए। दूसरे दिन इन्टरेक्ट क्लब के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार सुबह आयोजन स्थल पर आलोक इन्टरेक्ट क्लब की ओर से शांति रैली निकाली गई। अंतिम दिन माई रोटरी मोमेन्ट्स पर दो बिजनेस सेशन हुए। अंतिम दिन आज रोटरी क्लब जयपुर की ओर से पालनपुर के डॅा. बच्चू भाई लक्षमीचंद पटेल को कर्मयोगी सम्मान, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की ओर से उदयपुर के चार प्रतिष्ठित उद्यमियों सलिल सिंघल, राहुल अग्रवाल, विमल पाटनी व हिंजिलि के अखिलेश जोशी को रोटरी वोकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विमोचन : देवेन्द्र पटेल द्वारा लिखित पुस्तक एबीसी, डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी द्वारा लिखित पुसतक ‘स्वस्थ रहे सफल रहे’,अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल.मेहता व पी.एस.तलेसरा द्वारा तैयार की गई सोविनियर व हेण्ड बुक का अतिथियों के हाथों विमोचन कराया। उद्घाटन सत्र के अंत में धन्यवाद गजेन्द्र जोधावत ने दिया।
व्यावसायिक सत्र : पहले दिन दो सत्र आयोजित किए गए। इस सत्र में विभिन्न रोटरी क्लबों द्वारा आगामी 5 माह के दौरान आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रोटेरियनों को निमंत्रित किया गया। इस वर्ष रोटरी से भूटान व मालदीव जैसे देश भी जुड़ गये है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आईसीयू ऑन व्हील्स का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अमेरीका से आयी दो जीएसई टीमों के लीडर व उनके सदस्य तथा रोटरी फ्रेण्डशीप चेंजर टीम के सदस्यों ने उपस्थित होकर रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॅान्फ्रेन्स को नजदीक से जाना। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रान्तपाल पद क लिए सुरेन्द्र कुमार सिंघल व अनिल बेनीवाल का नाम प्रस्तावित किया गया। इससे पूर्व प्रांरभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। सिद्धी बांठिया ने प्रेयर डांस प्रस्तुत किया। क्लब की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पगड़़ी पहनाकर स्वागत किया गया।