Udaipur. गणतंत्र दिवस पर आर. के. मॉल (पंचवटी) में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय, सेन्ट पॉल्स, सेन्ट मेरिज, सेन्ट ग्रेगोरियस, आलोक स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, महाराणा मेवाड़, डीपीएस, द स्टडी आदि विद्यालयों के करीब ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिये किया गया। कक्षा 3 से लेकर 5 तक के विद्यार्थी, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी तथा नवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों हेतु यह पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को इमेजिनिंग इंडिया (मेरे सपनों का भारत) विषय पर तथा नवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों हेतु इमर्जिंग इंडिया (उभरता हुआ भारत) विषय पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता हेतु रखा गया।
आर. के. मॉल के व्यवस्थापक राजू कोठारी ने बताया कि मॉल के साथ टेक्नो इण्डिया एनजेआर इंस्टीट्यूट, कैमलिन, पीडीलाईट, किण्डरजॉय, लिलिपुट आदि संस्थानों के सहयोग से स्प र्धा हुई। दोनों आयु वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोस्टर चित्रकला में से उत्कृष्ट कलाकृतियों के चयन हेतु राष्ट्रीय चित्रकला विशेषज्ञों को प्रायोजकों द्वारा आमंत्रित किया गया था। छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई चित्रकलाओं को आर.के. मॉल स्थित दर्शक दीर्घा में प्रदर्शित किया गया। प्रायोजकों की ओर से पुरस्कार हेतु चयनित कलाकृतियों के लिये सभी आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को उपरोक्त तीनों वर्गों में पारितोषिक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता परिणामों में नवीं एवं दसवीं के आयु वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय नं. १, प्रतापनगर के दसवीं के विद्यार्थी आयुष भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेक्नो इंडिया एनजेआर की निदेशक मीरा राणावत ने आयुष को पारितोषिक प्रदान किया।