Udaipur. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने कहा कि गांव, गरीब और किसान की पीड़ा को अहसास कर उसे उन्नति के रास्ते पर लाना है, तो पंचायतराज को पूर्ण पारदर्शी एवं ईमानदारी के साथ सुदृढ़ता प्रदान करनी होगी।
वे भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर पंचायत प्रकोष्ठज द्वारा आयोजित जिला बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्हों ने कहा कि पंचायत, लोकतंत्र की प्रारम्भिक सीढ़ी है, जहां से व्यक्ति नेतृत्व करना प्रारम्भ करता है एवं सत्ता के विकेन्द्रीकरण की धुरी का प्रथम सोपान पंचायत से विकास एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। इसे सत्ता का नहीं सेवा के भाव की प्रमुखता रखते हुए लक्ष्य आधारित कार्य से गांवों का कायाकल्प हो सकता है।
सामर ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्र पति भैरोसिंह शेखावत ने अपने मुख्यमंत्री काल में राजस्थान में अन्त्योदय योजना को मूर्त रूप देने हेतु पंचायतराज में पुन: लोकतंत्र स्थापित करते हुए समतायुक्त एवं शोषणमुक्त समाज की संरचना को कायम करने हेतु आरक्षण पद्धति लागू की परिणामस्वरूप साधारण व्यक्ति को भी पंचायतराज के त्रिआयामी व्यवस्था के उच्चस्थ पद पर काम करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। अत: कार्यकर्ता पंचायत प्रकोष्ठक को मजबूत करे, सही एवं ईमानदारी व्यक्तियों का चयन कर उन्हें पंचायतराज में नेतृत्व प्रदान कराए जिससे कि महात्मा गांधी के स्वराज एवं सत्ता के विकेन्द्रीकरण का सपना पूरा हो सके।
पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि शहर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायतराज में कार्यरत कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करें एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण में सहभागी बनें। पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी ने पंचायत प्रकोष्ठ् को अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यटकता पर जोर देते हुए कहा कि आम व्यक्ति का पंचायतराज में कैसे विश्वाषस और मजबूत हो इसलिए आवश्याक है कि सत्ता का जो विकेन्द्रीकरण हुआ है उस पर पूरी निगरानी जनता भी करे एवं नेतृत्व सदैव ईमानदारी एवं निष्ठाा से कार्य कर विश्वाीस की इस कड़ी को और मजबूत करें जिससे कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी मूलभूत आवश्यउकताओं की पूर्ति हो सके। पंचायत प्रकोष्ठे जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भूताला ने पंचायत प्रकोष्ठी के गठन एवं इसकी सम्पूर्ण रचना पर जानकारी दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोर्दिया, जिला मंत्री फूलसिंह मीणा, पूर्व उपप्रधान बंशीलाल कुम्हार, जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका मून्दड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठक के प्रदेश अध्यक्ष मनोज जोशी ने सुझाव प्रस्तुत किये।