Udaipur. मेवाड़ क्षेत्र के छात्रों को सही दिशा देने एवं उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए शहर के उन्नत कोचिंग संस्थान केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स की ओर से यंग जीनियस ऑफ मेवाड़-2013 एवं जेईई-मेंस ओपन टेस्ट का आयोजन 27 जनवरी को सुबह 10 से 1 बजे तक हुआ। इसमें आठवीं, नवीं व दसवीं के अतिरिक्त विज्ञान वर्ग के ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
यंग जीनियस ऑफ मेवाड़-2013 की आंसर की एवं सम्पूर्ण समाधान के साथ 31 जनवरी से 4 फरवरी को केम्ब्रिज के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्रा www.cepl.ac.in पर भी लॉग ऑन करके देख सकेंगे। परिणाम 7 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को क्रमश: पांच हजार एक, तीन हजार एक तथा दो हजार एक रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रथम 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। ये परीक्षा छात्र-छात्राओं को जेईई-मेंस की तैयारी में भी सहायक होंगी।