Udaipur. तैलिक साहू समाज की ओर से 23 वां आदर्श सामूहिक विवाह एक फरवरी को नगर परिषद प्रांगण में होगा। इसके लिए तैयारियां गुरुवार शाम तक जोरों पर थीं। पांडाल में टेंट लग चुका था। मिठाईयां हुमड़ भवन में बन रही हैं।
जानकारी के अनुसार अब तक हुए सामूहिक विवाह आयोजनों में 1300 से अधिक दंपती वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं। इस बार करीब 48 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह में कन्या भ्रूण हत्या रोकने व कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आठवां फेरा दिलाकर शपथ दिलाई जाएगी।