Udaipur. नई दिल्ली से गत दिनों रवाना हुई विन्टेज कार रैली आज उदयपुर पहुंची। करीब 16 कारों के इस दल में 1925 से 1970 तक बनी हुई कारें शामिल हैं। खास बात यह कि इस दल में कारों के मैकेनिक के रूप में चल रहा दल उदयपुर का है।
जानकारी के अनुसार 29 दिन का यह सफर वापस दिल्ली में ही खत्म होगा। इस बीच यह पूरे राजस्थान तथा गुजरात क्षेत्र का भ्रमण करेगा। यह निश्चय ही उदयपुरवासियों को गौरवान्वित करने वाली बात है कि इन कारों के साथ चलने वाला मैकेनिकों का दल उदयपुर का है। इस दल का काम बीच रास्ते गाडि़यों में होने वाली खराबी को ठीक करना या रखरखाव करना है। इसी तरह की एक कार के आगे बोनट पर लगे नक्शें को देखने पर भी प्रतीत होता है कि कश्मीर भारत में नहीं है। विकीपीडिया के लगे इस नक्शे में देश का सिर कटा प्रतीत हो रहा है।