तैलिक व गुजराती मोची समाज के आयोजन
Udaipur. शहर में शुक्रवार को सामूहिक विवाह आयोजनों की धूम रही। हालांकि सामूहिक विवाह आयोजन के लिए बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त माना जाता है लेकिन तैलिक साहू समाज और गुजराती मोची समाज के सामूहिक विवाह हुए। तैलिक साहू समाज में 48 तो गुजराती मोची-मालवा समाज के 32 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे।
मौसम ने भी सर्दी से कुछ राहत प्रदान की जिससे आयोजन से जुडे़ सभी लोगों में भी काफी जोश रहा। सामूहिक विवाह के चलते पूरे शहर में चहल पहल बनी रही। दोनों समाजों के नवदंपत्तियों ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने और कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने की कसम खाने के साथ आठवां फेरा भी लिया। तैलिक समाज द्वारा विधवा व कमजोर आय वर्ग के पांच वर-वधुओं का विवाह निशुल्क। कराया। स्ने्ह भोज का आयोजन हुमड़ भवन में हुआ। सुबह 10.30 बजे नगर परिषद प्रांगण में दूल्हों ने तोरण की रस्म अदा की। यहां विधायक गुलाबचंद कटारिया ने दूल्हा-दुल्ह्नों को शपथ दिलाई।
उधर गुजराती मोची समाज का सामूहिक विवाह आयोजन रेती स्टेंड स्थित सबसिटी सेंटर में हुआ। सम्मेलन में 32 जोड़ों के साथ तुलसी विवाह भी कराया गया। इसमें संभाग के विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंचे।