Udaipur. भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद एक बार फिर दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा अपने पैर जमाने की कवायद में सोमवार को उदयपुर पहुंचे और कथित रूप से भू माफिया की धमकी से आजिज आकर आत्महत्या करने वाले मृतक के परिजनों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए।
वहां अधिकारियों के नहीं मिलने पर उन्होंने मंगलवार को फिर आने की बात कही। उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व भू माफिया कालूलाल जैन की धमकी से परेशान होकर सवीना पंचायत के पूर्व सरपंच भीमराज गमेती की आत्महत्या के बाद काफी हंगामा हुआ था। पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला निपटा। इधर दौसा सांसद किरोड़ी मीणा भीमराज के परिजनों के साथ आज कलक्ट्रेट पहुंच गए। सूचना मिलने पर डिप्टी अनंत कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आईजी टी. सी. डामोर, एसपी हरिप्रसाद शर्मा, जिला कलक्टर विकास भाले आदि कोई भी नहीं मिले। इस कारण किरोड़ी मीणा वापस आने की बात कहकर रवाना हो गए।
यहां भीमराज की बेवा ने भू माफिया से सहायता मिलने का आश्वासन मात्र ही मिलने की बात कही जबकि रविवार को सहायता की आधी किश्त मिलनी थी।