सजगता से धरे गए दो आरोपी
Udaipur. रिश्वत लेने के आरोपी नगर विकास प्रन्यास के पटवारी कैलाश जैन को कुख्यात अपराधी सोने की ईंटें बेचने को लेकर चूना लगा गया। पुलिस ने मामले में घेराबंदी कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों रिश्वत लेने के आरोप में प्रन्यास के पटवारी कैलाश जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान जेल में उसकी जान-पहचान कुख्यात अपराधी कासम से हुई। वहां कासम ने जैन को जमीन में दबे सोने की बिक्री के बारे में बातचीत की। बताया गया कि जैन ने बाहर आकर उससे सौदा किया और माल दिखाने के बारे में कहा। कासम ने अपने दो गुर्गों को जैन के पास कथित सोने की ईंट लेकर भेजा जिसकी जांच कराने पर असली दिखी। एक ईंट के पांच लाख रुपए देना तय हुआ। इस पर उसने एक ईंट लेकर दो लाख रुपए दे दिए।
बाद में जैन को शक होने पर उसने वापस जांच करवाई तो ईंट पीतल की निकली। उसने सूरजपोल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के कहने पर जैन ने कासम को अधिक ईंटे खरीदने का झांसा दिया। उसने प्रतापनगर पर जाने को कहा जहां उसके दो गुर्गों के मिलने की बात कही। पुलिस ने घेराबंदी कर ली और दो युवकों के वहां पहुंचने पर दोनों की पहचान मन्नान और अली जहां के रूप में हुई है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच सुरेन्द्रसिंह कर रहे हैं।