चौकीदार ने पोल खोलने की दी थी धमकी
Udaipur. तंत्र विद्या में खोपड़ी का बहुत महत्व होने की जानकारी होने तथा पोल खोलने की धमकी देना चौकीदार को महंगा पड़ गया। पुलिस ने गोवर्धनविलास थानांतर्गत नवाघर निवासी चौकीदार की हत्या कर सिर काटकर ले जाने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सिर बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने आज यहां गोवर्धनविलास थाने में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गत 3 फरवरी को देवीलाल डांगी के खेत पर चौकीदारी करने वाले हीरालाल पुत्र वेणीराम गमेती (55) की अज्ञात अपराधियों ने हत्याा कर दी और सिर काटकर साथ ले गए। पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर ने भी मौके का निरीक्षण किया। पास ही स्थित कुएं तक खून बिखरा होने के कारण कुआं खाली करवाया लेकिन मृतक का सिर नहीं मिला। पुलिस ने फिर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की वैज्ञानिक साधनों व तकनीकी आधार पर तथ्य जुटाए।
जानकारी मिली कि पथिकनगर सवीना कच्ची् बस्ती में कुछ लोग रहते हैं जो आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्ती हैं और चोरी, नकबजनी, लूट आदि की वारदात करते रहते हैं। इनमें से कुछ संदिग्धि व्यीक्तियों का घटना से एक रात पूर्व चौकीदार हीरालाल के पास आना जाना बताया।
इनमें से प्रहलाद पुत्र राजू मीणा (21) को पकड़कर गहन पूछताछ की। इस पर प्रहलाद ने अपराध स्वी कार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसका साथी किशन चोरी कर हीरालाल के यहां आते जाते थे व उसके खेत के पास वाले सुनसान खेतों पर बने मकानों में रहते थे। हीरालाल को जानकारी होने पर उसने शराब के नशे में गालियां दी और पुलिस को बताने की धमकी भी दी। वारदात के रात भी हीरालाल ने प्रहलाद को गालियां दी। इस पर प्रहलाद ने छोटी तलवार से खाट पर सो रहे हीरालाल की पीठ पर वार किए और हीरालाल के बिल्कुदल निढाल हो जाने पर तलवार से रेतकर उसका गला काटा। फिर उसका सिर लेकर कुएं के पास पहुंचा। वहां पानी की कुण्डील में सिर धोया और शर्ट में लपेटकर मोटरसाइकिल पर रखकर उसे अपने गांव ले जरक घर के पास पहाडि़यों में गड्ढा खोदकर छिपा दिया। पूछताछ में प्रहलाद ने बताया कि झाड़ोल इलाके के एक तांत्रिक ने उसे बताया था कि गाडे़ हुए व्याक्ति की खोपड़ी लेकर आना। मृत व्य़क्ति की खोपड़ी बहुत काम की होती है। तंत्र विद्या से उसके कई फायदे लिए जा सकते हैं। पुलिस ने प्रहलाद को न्याहयालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है।
वारदात का खुलासा करने वाले पुलिस दल में एएसपी (मुख्यायलय) कालूराम रावत, डिप्टीक (गिर्वा) अताउर्रहमान, पुलिस निरीक्षक मंजीतसिंह, गोवर्धन विलास थानाधिकारी हनुवंतसिंह, एएसआई रूपलाल, भंवरसिंह, सावंतसिंह, हेड कांस्टेयबल भंवरसिंह, सूर्यवीरसिंह आदि शामिल थे। एसपी शर्मा ने बताया कि दल को सम्माननित करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।