Udaipur. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान 16 से 19 फरवरी तक उदयपुर संभाग के दौरे में उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित राजनीतिक सम्मेलनों में भाग लेंगे। डॉ. चन्द्रभान 16 फरवरी की सुबह यहां रेल से उदयपुर पहुंचेंगे।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान 16 फरवरी को सुबह 10.30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे धरियावद (प्रतापगढ़) पहुंचेंगे जहां वे धरियावद विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 4 बजे धरियावद से प्रस्थान कर सायं 6 बजे बांसवाड़ा पहुंच कर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। सायं 8 बजे बांसवाड़ा सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर रात्रि विश्राम करेंगे। 17 फरवरी को सुबह 10 बजे बांसवाड़ा से प्रस्थान कर 11 बजे बांसवाड़ा के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टिम्बेरा में जनजाति छात्रावास का उद्घाटन करेंगे तथा टिम्बेरा में ही कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे टिम्बेरा से प्रस्थान कर 2.30 बजे बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ोदिया पहुंचकर जनजाति छात्रावास का उद्घाटन करेंगे तथा बड़ोदिया में ही आयोजित बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेंगे। सायं 6 बजे बड़ोदिया से प्रस्थान कर सायं 7 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा में सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। चन्द्रभान 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन में भाग लेकर दोपहर 2 बजे सागवाड़ा से प्रस्थान कर जाऐंगे। दोपहर 3.30 बजे डूंगरपुर पहुंचकर डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सायं 7 बजे डूंगरपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे प्रतापगढ़ सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
शर्मा ने बताया कि चन्द्रभान दिनांक 19 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे स्थानीय कांग्रेसजनों से मुलाकात करने के पश्चाभत् प्रात: 10 बजे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। प्रात: 11 बजे प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक सम्मेलन को सम्बोधित करने के पश्चासत् दोपहर 2 बजे प्रतापगढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।