Udaipur. बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी से परेशान युवाओं ने आखिर अपने कदम विकास के मार्ग के निर्माण हेतु बढ़ाए हैं. इन छात्रों ने देश विकास के लिए अपने आपको आगे कर दिया है और उन्होंने बीड़ा उठाया है अपने देश के निर्माण का.
ये युवा ना तो कोई विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, न ही शहर या देश को बंद कर अपना गुस्सा दिखाना चाहते हैं. ये अपने हुनर और मेहनत से बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं और इसके लिए इन्होने बातों और वादों से परे एक बड़ा मिशन प्रारंभ किया है ‘देश विकास’. इस मिशन में अपने क्षेत्र, राज्य और देश के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना, देश का पैसा देश में रख कर आर्थिक विकास को बढ़ाना और नए रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ उन जॉब्स के लिए उच्च स्तर के युवा तैयार करने जैसे अति महत्वाकांक्षी प्रयोजन सम्मिलित हैं. देश को International लेवल पर फिर से सोने की चिड़िया के रूप में देखने वाले ये युवा अपने लिए सारे संसाधन स्वयं जुटाने लग गए हैं. चाहे वो आज की कंप्यूटर शिक्षा हो या मैनेजमेंट के गुण का अनुभव, ये युवा मिल कर एक वर्चुअल कॉर्पोरेट का निर्माण कर रहे है जो क्षेत्रीय प्रोडक्ट्स और सेवाओं के काम को बढ़ावा दे कर अपनी ओर से एक कदम बढ़ा रहे हैं।
वो क्षेत्रीय इकाईयों के डायरेक्ट प्रॉफिट के लिए काम कर रहे हैं और प्रोफेशनल ब्रांडिंग एजेंसीज की मदद से उनके व्यापार को बढाने में लग गए हैं जिससे उनके लिए समय आने पर रोजगार के अवसर हो. इसके लिए विशेष रूप से कई इवेंट्स को डिजाइन किया गया है। लोकल प्रोडक्ट्स को कंप्यूटर गेम्स व फेसबुक गेम्स के माध्यम से प्रचारित करने की भी तैयारी की जा रही है. भारत के क्षेत्रीय प्रोडक्ट्स के लिए एक विशेष वेब पोर्टल का भी निर्माण किया गया है. इन सबके लिए छात्रों को विशेष प्रशिक्षण भी देश विकास की टीम देगी. Xavoc की ओर से प्रारंभ इस मिशन की रुपरेखा गौरव विश्वकर्मा ने प्रस्तुत की, जिसके लिए दीपक गोयल और खुशबू सोनी ने छात्रों का देश सेवा के लिए आव्हान किया।समाज, जाती, धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर एक स्वर में पंकज बोराना (केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष, सुविवि), राजेश शर्मा (छोटू पंडित), धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया (छात्र नेता, विधि महाविद्यालय), नरेन्द्र सिंह खामोर (छात्रनेता, पेसिफिक), देवेन्द्रसिंह पाटिया (पूर्व BN छात्रसंघ अध्यक्ष), निलेश शर्मा (छात्रसंघ अध्यक्ष, विज्ञान महाविद्यालय), जोगेंद्रसिंह शक्तावत (वाणिज्य एवं प्रबंधन छात्र संघ अध्यक्ष), तरुण भटनागर (पूर्व संयुक्त सचिव BN कॉलेज छात्र संघ), वैभव नागर (देव पुष्प कृपा संस्थान, संस्थापक), सुरेन्द्र सिंह पंवार एवं कई और छात्र संघ अध्यक्षों और नेताओं के साथ लगभग 100 छात्रों ने देश विकास के लिए स्वयं को समर्पित बताया. सभी छात्र नेताओं ने मिल कर आने वाले कुछ दिनों में ही क्षेत्रीय इकाइयों के व्यापार को बढाने के लिए कार्यक्रम की रुपरेखा भी तैयार की है और udaipur की कम्पनीज से भी एक कदम बढ़ाकर छात्रों का साथ देने कि अपील की है.