श्रीकृष्ण व मोहनजोदडो पर नाटकों का मंचन आज से
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा जनता के लिए तैयार की गई आईसीयू ऑन व्हील्स के रखरखाव व रियायती दर उपलब्ध कराने हेतु फिल्म एंव टीवी कलाकार अशोक बांठिया के नेतृत्व में कल 15 व 16 फरवरी को भगवान श्रीकृष्ण व मोहन जोदड़ो़ इतिहास पर दो नाटकों का लोककला मण्डल के रंगमंच पर मंचन किया जाएगा।
अशोक बांठिया ने बताया कि उदयपुर में 70-80 के दशक में थियेटर का स्वर्णिम युग था लेकिन बीच में वह घटकर धरातल में चला गया था लेकिन पिछले कुछ वर्षो से शहर में सरकारी एंव निजी स्तर पर नाटकों का मंचन किया जा रहा है। उन्होनें विश्वास दिलाया कि वे शहर में थियेटर के स्वर्णिम युग को वापस लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे।
उन्होनें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के नाटक में मुख्य किरदार उदयपुर के योगी एंव मुंबई के कलाकार कुलविंदर बक्षी निभा रहे है। श्रीकृष्ण के इस नाटक में कृष्ण प्रेमी, योद्धा सहित अनेक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कृष्ण के बारे में सभी तो विस्तृत रूप से जानते है लेकिन इसका यहां जो प्रस्तुतिकरण होगा, वह दर्शनीय होगा। कृष्ण में जन्म, कंस का वध, राजसूय यज्ञ, शिशुपाल का वध, कालिया मर्दन, महाभारत का दृश्य, द्रौपदी का चीरहरण तथा गीतोपदेश को दिखाया जाएगा।
मोहन जोदड़ो नाटक के लेखक व निर्देशक आकाश दैत्य लामा है जबकि श्रीकृष्ण का निर्देशन कुलविंदर बक्षी ने किया है। दोनों ही नाटकों में 20-20 कलाकार भूमिका निभायेंगे जो मुंबई से उदयपुर पहंच चुके है। मोहनजोदड़ो का लिखा हुआ इतिहास बहुत कम देखने को मिलता है। नाटक में मोहन जोदड़ो की सिन्धु सभ्यता के इतिहास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। नाटकों में कलर इफेक्ट व म्यूजिक का सम्मिश्रण इसकी प्रस्तुति को जीवंत कर देगा। इस अवसर पर अमानु, आदेश, अफसर बिटिया सीरियल की कलाकार मिताली नाग सहित अनेक कलाकार प्रस्तुति देंगे। अशोक बांठिया ने बताया कि 9 मार्च से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के साथ थियेटर पर वर्कशॉप आयोजित करेंगे।