Udaipur. टाटा की नई गाड़ी विस्टा डी-90 को टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर क्लासिक ओटोमोबाईल्स के हिरण मगरी से. 6 स्थित शोरूम पर जनता के लिए लांच की गई। यहां हुए समारोह में कंपनी के टेरेटरी सेल्स मेनेजर ईरोज़ सिंह, जिशान रज़ा तथा क्लासिक ओटोमोबाईल्स के प्रबन्ध निदेशक बसंत बकालिया ने लांचिंग की।
बकालिया ने बताया कि गाड़ी पांच रंगों प्रोसिलेन व्हाईट, स्पाईस रेड, अल्ट्रा वॉईलेट, कारवेन ग्रे तथा जेट सिल्वर रंग में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की खासियत यह है कि गाड़ी में वातावरण अपने आप कन्ट्रोल हो जाता है। कंपनी ने गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एलोय व्हील्स, आगे व पीछे फोग लेम्पस, इन्टरनल एडजस्टेबल इलेक्ट्रीक ओआरवीएम, फोलो मी होम हेडलेम्पस दिये है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें आगे दोनों ओर एसआरएस एयरबेग्स दिये है जो अन्य गाडिय़ों में देखने को नहीं मिलते है। गाड़ी में 6 गियर है। वेक्यूम ब्रेक, ट्यूब लेस रेडीयल टायर तथा 37 लीटर के फ्यूल टेंक केपेसिटी का दिया गया है। गाड़ी में शक्तिशाली 90 पीएसआई का इंजिन लगा हुआ है। बकालिया ने बताया कि आज से गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है। गाड़ी के आर्डर मिलने प्रारम्भ हो गये हैं।