गिट्स, सीएसआई और आईईईई का संयुक्त इवेंट
Udaipur. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक, कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं आईईईई कम्प्यूटर सोसायटी चेप्टर इंडिया काउंसिंल के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय एडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज होगा। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रुडू यूनिवर्सिटी (यूएसए) के प्रो. भारत भार्गव होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में होगा।
मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा व विशिष्ट अतिथि बीपीसीएल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख एम. डी. अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर. के. नाहर होंगे। सम्मेलन में पिछले एक दशक में कम्प्यूटर क्षेत्र में आए बदलाव, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, अलगोरिद्म, डाटा सेविंग, ई गर्वनेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आदि के बारे में चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों को आधुनिक युग में कम्प्यूटर का प्रयोग कर सफलता के गुर बताएं जाएंगे। सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ सहित देशभर के 100 प्रतिनिधि व 250 विद्यार्थी भाग लेंगे। बुधवार को सम्मेलन का समापन समारोह गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के सीएसई सेमिनार हॉल में होगा। मुख्य अतिथि सीटीएई उदयपुर के डीन डॉ. एन. एस राठौड़ होंगे।