लायन्स उदयपुर ने किया पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान
Udaipur. लायन्स मल्टीपल प्रान्त 323 की चेयरपर्सन मुंबई निवासी भावना शाह ने कहा कि निर्मल प्यार करने वाला कभी वद्ध नहीं होता और उसका दिल हमेशा जवां रहता है। उसका प्यार निश्चल व निष्कपट होता है।
वे कल लायन्स सेवा सदन में लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि हमें 14 फरवरी को वेलेंटाईन डे मनाने की आवश्यकता इसलिए नहीं होती कि हमारा प्यार शर्तरहित होकर संस्कृति से भरा हुआ है। आज भी हर शब्द उर्जा से भरा होता है अत:उसका इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए। नींद में देखे हुए सपने हमें लाचार बना देते है इसलिए खुली आंखों से सपने देख कर उन्हें हकीकत में बदलने का प्रयास करना चाहिए। हमें बचपना नहीं करना चाहिए लेकिन दिल में बैठे बच्चे को मरने भी नहीं देना है। लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से भावना शाह, उप प्रांतपाल द्वितीय अनिल नाहर, अध्यक्ष डॅा. रोशनलाल जोधावत,सचिव राजेश खमेसरा, कोषाध्यक्ष कीर्ति जैन ने पूर्व प्रान्तपालों, पूर्वाध्यक्षों व पूर्व सचिवों का माल्यार्पण कर, उपरना एंव शॉल ओढ़ाकर एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्म्मानित किया। अनिल नाहर ने भावना शाह का परिचय दिया।
ये हुए सम्मानित- पूर्व प्रान्तपाल चंचलकुमार गोयल,वी.के.लाडिया, आर. एल. कुणावत व डॅा. आलोक व्यास, पूर्वाध्यक्षों डॅा. एम. एस. नाहर, बी. एल. धुप्पड़, डॅा. एस. बी. गुप्ता, बी. एल. चौधरी, वी. के. बंसल, राकेश जोधावत, अनिल नाहर, घनश्याम जोशी, डॅा. विनय जोशी, दिनेश कोठारी, रोशनलाल जैन, सुमित लुनिया तथा पूर्व सचिवों आर. एस. नैनावटी, बी. एस. सांखला, मनीष चण्डालिया,किशोर कोठारी व मनीष चोर्डिया सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में भावना शाह व अन्य मंचस्थ पदाधिकारियों ने तम्बाखू एंव पान मसाला निषेध पर तैयार स्टीकर का विमोचन किया। क्लब अध्यक्ष डॅा. रोशनलाल जोधावत ने बताया कि इन स्टीकर को स्कूलों व कार्यालयों में लगाया जाएगा। संचालन कार्यक्रम चेयरमेन अरविन्द रस्तोगी व सचिव राजेश खमेसरा ने किया। अंत में पूर्व प्रान्तपाल विनोद कुमार लाडिया ने धन्यवाद दिया।