Udaipur. विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति के तत्वावधान में रथ सप्तमी पर देशभर में हुए कार्यक्रम के तहत उदयपुर में भी विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानन्द को याद किया।
स्वामी विवेकानन्द के विचारों को सार्थक बनाने हेतु सूर्य नमस्कार महायज्ञ के तहत सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन छात्रों का गांधी ग्राउण्ड व छात्राओं ने विद्या निकेतन सेक्टर 4 व राजस्थान महिला विद्यालय में हुआ। पेसिफिक विश्व्वविद्यालय, भूपाल नोबल्स संस्थान ने भी अपने-अपने परिसर में सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। सूर्य नमस्कार से युवाओं में आयु, बुद्वि, बल, वीरव्रत आदि गुणों का संचय होता है। देश को ऐसे ही युवा शक्ति की आवश्यकता है। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्नर वक्ताओं ने ये विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रमों के क्रम में विवेकानन्द व भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण के बाद उदबोधन, सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन, अध्यक्षीय आशीर्वचन, ध्वजावतरण, आभार व्य क्तक, प्रसाद वितरण व शान्ति मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गांधी ग्राउण्ड में मुख्य वक्ता डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा थे। अध्यक्षीय उदबोधन में पूर्व आईजी एस. पी. खड़गावत ने हजारों विद्यार्थियों को एक साथ, एक लय में सूर्य नमस्कार करते हुए दृश्यज को देख कहा कि ‘हमारा देश विश्वतगुरु था, है और रहेगा।‘ भूपाल नोबल्स में मुख्य वक्ता गोविन्दसिंह टांक व पेसिफिक में मुख्य वक्ता देवेंद्र अग्रवाल, विद्या निकेतन से. 4 में मुख्य वक्ता भगवान सहाय थे। गांधी ग्राउण्ड मे आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का संचालन सार्धशती के सहसंयोजक जितेश श्रीमाली ने किया। सामूहिक गीत डा. कौशल शर्मा ने करवाया। सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन भारत भूषण ने कराया।
विवेकानन्द सार्धशती के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने कार्यक्रम के अन्त मे आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पेसिफिक, आलोक, भूपाल नोबल्स, आकाशदीप गुरू गोविन्द सिंह, सरस्वती निकेतन, फतह स्कूल, अभिनव रेजीडेन्सी, शिशु भारती, शिक्षा निकेतन, गुरू नानक, आदिनाथ, महावीर, राजकिय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों, हिरणमगरी से. 4, हेप्पीहोम, टैलेन्ट, जयदीप, एवन, राष्ट्रभारती, नवदीप, श्रीराम, अंकित, श्रीनाथ, वर्धमान, सोफिया, नवदीप, रविन्द्र, नवीन बाल सदन, ज्ञान भारती, व कई राजकीय विद्यालय, सरस्वती, श्रीनाथ, अरावली, बालाजी, कल्पतरू, सनराइज, इंदिरा नर्सिंग आदि विद्यालय-महाविद्यालयों का सहयोग रहा। स्वामी विवेकानन्द सार्धशती के आगामी कार्यक्रम में समरसता यात्रा, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, युवा सम्मेलन भारत जागो दौड़ आदि कई कार्यक्रमो का संचालन होने वाला है।