दूसरी बार हो रही है सुविवि की मेजबानी में
Udaipur. अखिल भारतीय अंतरविश्वनविद्यालयी पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग (महिला) एवं बेस्टस फिजिक स्प र्धा का आयोजन सुविवि की मेजबानी में उदयपुर में 21 फरवरी को शुरू होगा। सुविवि की मेजबानी में दूसरी बार होने वाली इस स्पंर्धा में 101 रिकार्ड विश्विविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
सुविवि स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स पर पत्रकारों से बातचीत में विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ. दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम के पूर्व प्रशिक्षक श्रीपालसिंह संधू होंगे। अध्यक्षता सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे। स्पर्धा में 900 पुरुष तथा 200 महिला प्रतिभागी भाग लेंगे। पुरुष स्पर्धा में 8 विभिन्न आयु वर्गों में 72 पदक दांव पर होंगे। पुरुष प्रतियोगिता 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे सुविवि ऑडिटोरियम में आरंभ होगी। तीनों स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए देश भर से करीब 60 अधिकारी आएंगे। इनमें श्रीपालसिंह संधू, हंसा शर्मा, द्रोणाचार्य अवार्डी तारासिंह, अर्जुन अवार्डी सुब्रतो दत्ता , वर्गीस जैन, मोहन पीटर, नवीन यादव आदि प्रमुख हैं। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था सुविवि के नवनिर्मित तथा पेसिफिक विश्व्वविद्यालय के छात्रावासों में की गई है। टीम मैनेजर, कोच आदि किसानघर, होटल देवदर्शन में ठहरेंगे। प्रतियोगिता का समापन 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा।