छोटे विचारों से बड़ी रिसर्च संभव
एडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
Udaipur. छोटे-छोटे विचारों से बड़े-बड़े रिसर्च संभव हो जाती है। छोटे आइडियाज का इस्तेमाल कर सामाजिक कार्यों में सहयोग किया जा सकता है। एडवांस कम्प्यूटिंग के माध्यम से अंधे व्यक्तियों के लिए ऐसे प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं जिससे बॉस्केटबॉल खेलना, विमान उड़ाने, फुटबॉल खेलने व अन्य तरह के कई कार्य आसानी से कर सकते हैं।
ये विचार प्रडु यूनिवर्सिटी (यू.एस.ए.) के प्रोफेसर भरत भार्गव ने मुख्या वक्तार के रूप में व्यीक्त. किए। वे गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं आईईईई कम्प्यूटर सोसायटी चेप्टर इंडिया काउंसिंल के तत्वावधान में मंगलवार को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कैंपस में एडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंलने कहा कि आज का युग ज्ञान को पाने का है। आपके ज्ञान से ही आपका आंकलन किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि कम्प्यूटर क्षेत्र में नई तकनीकों से कई कार्य आसान होते जा रहे हैं। नई तकनीकों से हर क्षेत्र की पल-पल की जानकारियां मिल जाती है। बीपीसीएल के आईटी विभाग के प्रमुख एम. डी. अग्रवाल ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न योजना में सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साइंस पर भारी बजट आवंटित करती हैं। बजट के माध्यम से नए रिसर्च किए जा सकते हैं। उन्होंने एडवांस कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्काकर व रिसर्च के बारे में बताया। गीतांजली ग्रुप के सीईओ अंकित अग्रवाल ने सांसद को पुष्प गुच्छए भेंटकर स्वाोगत किया।
आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। गिट्स के प्राचार्य ए. रमन ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव गिट्स की रिद्धिमा खमेसरा ने कान्फ्रेन्स में पत्रवाचन व कार्यक्रम की रूपरेखा व आईईईई के प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने आईईईई के बारे में बताया। विशिष्टई अतिथि बीपीसीएल के आईटी प्रमुख एम. डी. अग्रवाल ने कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के उद्देश्यख व कार्यों के बारे में बताया। बाद में गिट्स के डायरेक्टर बी. एल. खमेसरा ने गिट्स की उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। सम्मेलन में महाराष्ट्रा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ सहित देशभर के 100 प्रतिनिधियों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गीतांजली के वाइस चांसलर आर. के. नाहर ने कहा कि एडवांस कम्प्यूटिंग के माध्यम से से किस तरह छोटे-छोटे उपकरणों में कई बड़ी-बड़ी सुविधाएं समाहित होती जा रही है। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों को समझने की जरूरत है। कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के एसआईजीडब्ल्यू एन के कन्वीनर डॉ धर्मसिंह ने सीएसआई के बारे में बताया। इस अवसर पर सोसायटी के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार भी दिए गए। सम्मेलन का समापन बुधवार को गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल, स्टडीज डबोक में होगा।